Tuesday, September 30, 2025
HomeNational NewsTamilnadu Stampede : तमिलनाडु भगदड़ पर विजय ने कहा : करूर का...

Tamilnadu Stampede : तमिलनाडु भगदड़ पर विजय ने कहा : करूर का दौरा नहीं किया क्योंकि इससे ‘असामान्य’ स्थिति उत्पन्न हो सकती थी

तमिल अभिनेता और टीवीके पार्टी संस्थापक विजय ने करूर रैली में मची भगदड़ (41 मौतें) पर कहा कि वे अब तक पीड़ित परिवारों से नहीं मिले क्योंकि उनकी मौजूदगी से असामान्य स्थिति बन सकती थी। विजय ने कहा कि सच जल्द सामने आएगा और वे कार्रवाई झेलने को तैयार हैं।

Tamilnadu Stampede : चेन्नई। अभिनेता एवं तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के संस्थापक विजय ने तमिलनाडु के करूर में अपनी एक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के कुछ दिन बाद मंगलवार को कहा कि उन्होंने अभी तक प्रभावित लोगों से मुलाकात नहीं की है, क्योंकि उनकी वहां मौजूदगी से ‘असामान्य स्थिति’ उत्पन्न हो जाएगी।

कभी ऐसी ‘दुखद स्थिति’ का सामना नहीं किया : विजय

अभिनेता विजय ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसी ‘दुखद स्थिति’ का सामना नहीं किया। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को चुनौती दी कि वे ‘उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं,’ लेकिन उनकी पार्टी के सहयोगियों के साथ नहीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, मैंने करूर का दौरा नहीं किया क्योंकि इससे असामान्य स्थिति उत्पनन हो सकती थी। मैं जल्द ही आपसे (पीड़ितों और घायलों के परिवारों से) मिलूंगा।

घटना का सच जल्द ही सामने आएगा : विजय

विजय ने कहा कि घटना का सच जल्द ही सामने आएगा और उन्होंने संकेत दिया कि वह कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ 27 सितंबर को तमिलनाडु के पश्चिमी करूर जिले में हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार शामिल हैं।

करूर जिला राजधानी चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री महोदय, अगर आपके मन में बदला लेने का विचार है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं लेकिन पार्टी के लोगों को नहीं छू सकते। उन्होंने दावा किया कि घटना वाले दिन, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वह करूर से जल्दी निकल गए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular