Tuesday, December 23, 2025
HomePush NotificationChinnaswamy Stadium में नहीं होंगे Vijay Hazare Trophy के मैच, 24 दिसंबर...

Chinnaswamy Stadium में नहीं होंगे Vijay Hazare Trophy के मैच, 24 दिसंबर को होने वाले मुकाबले के लिए नहीं मिली अनुमति, जानें वजह

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को होने वाला विजय हजारे ट्रॉफी मैच नहीं खेला जाएगा। बेंगलुरु पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मैच को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने दर्शकों के बिना मैच कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस आयुक्त सीमंत कुमार सिंह ने समिति की रिपोर्ट के आधार पर इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया।

Vijay Hazare Trophy: बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमंत कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि शहर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है.

बिना दर्शकों के मैच की मांगी थी इजाजत

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने फिलहाल दर्शकों के बिना मैच आयोजित करने की अनुमति मांगी थी. हालांकि इन सबके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुमति देने से मना कर दिया। पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ किया कि इस विषय में किसी भी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि समिति की रिपोर्ट के आधार पर अनुमति को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया गया है.

स्टेडियम में मैच पर क्यों लगी रोक ?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताबी जीत का 4 जून को जश्न मनाए जाने के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से इस स्टेडियम में मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी.

समिति ने की अनुमति नहीं देने की सिफारिश

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन की अनुमति देने पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया था. समिति ने सोमवार को स्टेडियम का दौरा किया था. सीमंत कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘समिति ने कल स्टेडियम का दौरा किया था और उसकी सिफारिश पर मैच खेलने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया. इसलिए कल वहां कोई मैच नहीं होगा.’

बता दें कि राज्य के गृह मंत्री ने सोमवार को विधान सौध में KSCA के पदाधिकारियों, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित करने के संबंध में बैठक की थी. उन्होंने समिति को स्टेडियम का दौरा करने और क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए अनुमति देने के संबंध में सिफारिश देने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: फिर इतिहास रचने को तैयार ISRO, बाहुबली रॉकेट से होगी अमेरिकी सैटेलाइट BlueBird Block-2 की लॉन्चिंग, जानें इसका मकसद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular