Friday, July 25, 2025
HomePush NotificationVice President Election: BJP का ही होगा उपराष्ट्रपति, रामनाथ ठाकुर समेत अन्य...

Vice President Election: BJP का ही होगा उपराष्ट्रपति, रामनाथ ठाकुर समेत अन्य नामों को लेकर चल रही चर्चा पर लगा विराम

Next Vice President: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर का नाम चर्चा में है, लेकिन बीजेपी सूत्रों ने इसे सिर्फ अटकल बताया है। उनका कहना है कि अगला उपराष्ट्रपति बीजेपी का ही होगा और रामनाथ ठाकुर के नाम पर कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई है।

Next Vice President: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा. इस पद की रेस में कई नाम चर्चाओं में हैं. इसमें सबसे ऊपर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर का नाम है. हालांकि, BJP से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा केवल अटकलें हैं. सूत्रों का कहना है कि अगला उपराष्ट्रपति बीजेपी का ही होगा. ऐसे में किसी दूसरे नाम की चर्चा सिर्फ अटकल मात्र है, जिसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

रामनाथ ठाकुर के नाम की कैसे शुरू हुई चर्चा

दरअसल केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके नाम के कयास लगाए जाने लगे. लेकिन ये अटकलें बेबुनियाद हैं. BJP ने इस मसले पर जेडीयू से बातचीत नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि दोनों की मुलाकात औपचारिक थी. यह मुलाकात बिहार SIR के मु्द्दे पर हुई है. उपराष्ट्रपति पद को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है.

BJP का ही होगा उपराष्ट्रपति

सूत्रों ने बताया, कि BJP इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया व्यक्ति ऐसा हो जो पार्टी की विचारधारा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाए, साथ ही राज्यसभा का कार्यवाही का कुशलतापूर्वक संचालन करने में भी सक्षम हो. इस मुद्दे पर बीजेपी के सहयोगी की भी एकमत हैं. सूत्रों के मुताबिक, NDA अलायंस के अंदर इस पर बात सभी की एक राय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी का उम्मीदवार ही चुना जाएगा. अन्य दलों के नेताओं के नाम की चर्चाएं निराधार हैं.

पीएम मोदी से अंतिम चर्चा के बाद फैसला

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन फाइनल चर्चा पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही होगी. बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर हैं. वह 26 जुलाई को भारत लौट सकते हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग भी चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू कर चुका है. बुधवार यानि 23 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: US Birth Right Citizenship: अदालत से डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने जन्म आधारित नागरिकता को समाप्त करने के आदेश को असंवैधानिक करार दिया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular