Sunday, April 13, 2025
HomeInterestsताजा खबरVasundhara Raje ने पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार, बोलीं-...

Vasundhara Raje ने पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार, बोलीं- ‘पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचना चाहिए, अधिकारी सो रहे हैं’

Vasundhara Raje: झालावाड़ में पेयजल संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचना चाहिए।" जल जीवन मिशन के तहत खर्च की गई राशि का हिसाब मांगा और अधिकारियों पर योजनाओं की लापरवाही से क्रियान्वयन का आरोप लगाया।

Vasundhara Raje on Water crisis: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले में पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है. दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकीं राजे ने जिले के दौरे के दौरान क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट की शिकायतें मिलने के बाद अधिकारियों को फटकार लगाई और जल जीवन मिशन के तहत वहां खर्च किए गए एक-एक पैसे का हिसाब मांगा.

झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया : वसुंधरा राजे

पू्र्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत 42,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. एक-एक पैसे का हिसाब दीजिए- झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? हमारी सरकार पेयजल संकट को दूर करने के लिए धनराशि मुहैया करा रही है, लेकिन अधिकारी योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर रहे हैं.’’

वसुंधरा ने पोस्ट में लिखी ये बात

झालरापाटन से पांचवीं बार की विधायक राजे ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, ”इसलिए राजस्थान की जनता प्यास से व्याकुल है. अप्रैल में यह हाल है, जून-जुलाई में क्या होगा? उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. राजे ने चेतावनी दी, ”लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए. झालावाड़ में ऐसा कभी नहीं चलेगा. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वह क्षेत्र में ऐसी स्थिति नहीं बनने देंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने पोस्ट में लिखा,‘‘क्या जनता को प्यास नहीं लगती? प्यास तो सिर्फ आप अधिकारियों को लगती है. गर्मी में पेयजल संकट से जनता परेशान है. अधिकारी संतुष्ट हैं. पानी कागजों में नहीं, बल्कि लोगों के होठों तक पहुंचना चाहिए. अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी.”

कांग्रेस ने फटकार को बताया दिखावा

हालांकि, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने राजे द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाने को झूठा दिखावा करार दिया. कांग्रेस सेवादल झालावाड़ के जिला अध्यक्ष नंद सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि झालावाड़ के सभी अधिकारी – जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, इंजीनियर, ठेकेदार – राजे के आदमी हैं.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन जिलों में हो सकती बारिश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments