Monday, January 27, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Vande Bharat Express: तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में रुकी वंदे...

Vande Bharat Express: तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस, खींचकर लाया दूसरा इंजन, देखें Video

लखनऊ, नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण इटावा जिले के भरथना और साम्हो के बीच रूक गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना स्टेशन लाया गया.

तकनीकी खराबी के चलते अटकी वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने पीटीआई को बताया कि सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 22436, नई दिल्ली –वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई.उन्होंने बताया कि यह गाड़ी भरथना-साम्हो के बीच तकनीकी खराबी के कारण रुक गई. इसके बाद एक राहत इंजन वहां 10:24 बजे पहुंचा और गाड़ी को भरथना स्टेशन पर लाया गया.

यात्रियों को अलग-अलग ट्रेन से किया रवाना

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों के जरिये कानपुर रवाना किया गया. सिंह ने बताया कि यात्रियों को कानपुर से वाराणसी भेजने के लिए एक विशेष गाड़ी का करीब दोपहर पौने 3 बजे इंतजाम किया गया. यह गाड़ी वंदे भारत के यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई. इस दौरान रेलवे ने यात्रियों की खान पान सम्बन्धी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त प्रबंध किए.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments