नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी को वैश्विक ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को यहां यह बात कही. राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में गुजरात को सबसे अनुकूल निवेश गंतव्य के रूप में पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने वैश्विक कारोबारियों को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी, 2024 को हमारे प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।’
‘भविष्य के प्रवेश द्वार’ की थीम पर आयोजित सम्मेलन
उन्होंने कहा कि ‘भविष्य के प्रवेश द्वार’ की थीम पर आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन उन निवेशकों को ‘सुनहरा अवसर’ प्रदान करेगा जो वैश्विक समकक्षों के साथ गुजरात की ‘अपार विकास क्षमता’ के लिए इसके साथ जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘सक्रिय नीति-आधारित दृष्टिकोण, व्यापार करने में आसानी, निवेशक-अनुकूल रवैया और मजबूत औद्योगिक बुनियादी ढांचे के कारण, गुजरात पिछले दो दशकों से निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान रहा है।’ दसवां ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन 10-12 जनवरी, 2024 को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित होगा.