Vaibhav Suryavanshi World record: भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने घरेलू क्रिकेट में महज 36 गेंदों में सेंचुरी लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए 84 गेंदों पर 190 रनों की पारी खेली. इस पारी में 15 छक्कों के अलावा 16 चौके भी शामिल हैं.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय
वैभव सूर्यवंशी ने केवल 36 गेंदों में शतक पूरा किया. इस तरह से वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने 2024 में इसी टीम के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था.
39 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा
सूर्यवंशी के नाम अब सबसे कम उम्र में लिस्ट ए शतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने 14 साल 272 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के जहूर इलाहे के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए शतक लगाया था.
एबी डीविलियर्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इसी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने दिग्गज एबी डीविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वैभव अब लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे. लेकिन 10 साल बाद, 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में यह आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया
ए फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जेक फ्रेजर मैकगर्क के नाम
लिस्ट ए प्रारूप में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क (29 गेंद) के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2023-24 के सत्र में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम पर है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अब भी जहरीली, प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर, 40 में से 36 निगरानी केंद्रों में AQI 300 के पार




