Vaibhav suryavanshi IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की खोज बिहार के 14 वर्ष 32 दिन के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया जो आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंद में शतक पूरा किया जिसमें 11 छक्के और 7 चौके लगाए. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. वह पुरूष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.

यूसुफ पठान का तोड़ा रिकॉर्ड
IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अप्रैल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिये 30 गेंद में शतक जमाया था. सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा. पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिये 37 गेंद में शतक बनाया था.

IPL के इस सीजन में इन बल्लेबाजों ने जड़े तूफानी शतक
IPL के इस सत्र में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक जमाया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंद में सैकड़ा जड़ा था.

पिछले 3-4 महीने की मेहनत का फल मिला: वैभव सूर्यवंशी
तूफानी पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा,”बहुत अच्छा लग रहा है. यह 3 पारियों में IPL में मेरा पहला शतक है. मैं पिछले 3-4 महीने के इसके लिए मेहनत कर रहा था जिसका फल मिला है. मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं.”

यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘उनके साथ बल्लेबाजी करने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि वह काफी सकारात्मक रहते हैं और मुझे सलाह भी देते हैं. इससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.’
‘IPL में शतक लगाया सपने जैसा’
सूर्यवंशी ने कहा, ‘आईपीएल में शतक लगाना सपने जैसा है. यह पूछने पर कि क्या उन्हें डर लगता है कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनाएंगे, उन्होंने कहा,” नहीं , कोई डर नहीं. मैं इस बारे में नहीं सोचता. बस खेलने पर फोकस रखता हूं.”

इसे भी पढ़ें: Mumbai Fire: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग, 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर