गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति (GSPESC) ने असिस्टेंट टीजर के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2024 तय की गई है.
Teacher Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 13852 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए 5000 पद, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए 7000 पद हैं.
Teacher Recruitment 2024: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल तय की गई है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और साथ ही 2 साल का डीएलएड का कोर्स किया होना चाहिए. जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री साथ ही डीएलएड या बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
Teacher Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 200 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST को 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.