Sunday, July 20, 2025
HomeNational NewsHelicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश पर सामने आई AAIB की रिपोर्ट,...

Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश पर सामने आई AAIB की रिपोर्ट, हादसे के पीछे बताई ये वजह

Helicopter crash: उत्तराखंड में मई में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर ब्लेड ऊपर से गुजर रही फाइबर केबल से टकरा गया था, जिससे वह पहाड़ी से नीचे गिरकर पेड़ से अटक गया। 8 मई को हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी।

Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में मई में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि उसका मुख्य रोटर ब्लेड ऊपर से गुजर रही फाइबर केबल से टकराया था जिसके बाद हेलीकॉप्टर पहाड़ी से नीचे गिरकर एक पेड़ से अटक गया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को बताया कि जांच दल दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है.

हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी 6 लोगों की जान

‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा संचालित 17 साल पुराना ‘बेल 407’ हेलीकॉप्टर 8 मई को उड़ान भरने के 24 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में पायलट और 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.

AAIB ने अपनी रिपोर्ट में कही ये बात

AAIB ने कहा कि 8 मई को सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर खरसाली हेलीपैड से उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नष्ट हो गया था लेकिन उसमें आग नहीं लगी. यह दुर्घटना उत्तरकाशी के गंगनानी में सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर हुई थी. एएआईबी ने अपनी पांच पन्नों की रिपोर्ट में कहा कि हेलीकॉप्टर ने अपनी निर्धारित ऊंचाई से नीचे उतरने से पहले 20 मिनट तक उड़ान भरी.

उत्तरकाशी-गंगोत्री रोड पर लैंडिंग का किया गया प्रयास

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पायलट ने उत्तरकाशी में गंगनानी के पास उत्तरकाशी-गंगोत्री रोड (एनएच 34) पर उतरने का प्रयास किया. इस प्रयास के दौरान हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर ब्लेड सड़क के समानांतर लगाई गई ‘ओवरहेड फाइबर केबल’ से टकरा गया. इसमें कहा गया, ‘इससे सड़क किनारे लगे धातु के कुछ अवरोधक भी क्षतिग्रस्त हो गए. हेलीकॉप्टर हालांकि उतर नहीं सका और पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया. अंततः यह लगभग 250 फुट गहरी खाई में एक पेड़ से टकराकर अटक गया.’ ‘रोल्स रॉयस’ इंजन द्वारा चालित इस हेलीकॉप्टर का निर्माण 2008 में हुआ था.अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने जांच के लिए मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों और तकनीकी सलाहकारों की नियुक्ति की है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स मैच रद्द, आलोचना के बाद लिया गया फैसला, आयोजकों ने मांगी माफी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular