Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमावर्ती गांव माणा के पास शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 57 मजदूर फंस गए. इनमें से 16 मजदूरों को बचा लिया गया है. माणा भारत-तिब्बत सीमा पर 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अंतिम गांव है. हिमपात और बारिश के जारी रहने के बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.
#WATCH | Uttarakhand | On avalanche near Mana, DM Chamoli Sandeep Tiwari says, "Around 57 labourers engaged in snow clearance work were camped there. Teams of ITBP, Army and SDRF have been mobilised. Due to active rainfall and snowfall situation in the district, we are not able… pic.twitter.com/pEjqFdHoqo
— ANI (@ANI) February 28, 2025
भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानी
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं. इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है.” इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं. तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Heavy snowfall continues near Mana in Chamoli district of Uttarakhand.
— ANI (@ANI) February 28, 2025
57 labourers engaged in snow clearance near Mana trapped after an avalanche hit the area. 10 labourers have been rescued; search and rescue mission for the remaining persons is underway.
(Video… pic.twitter.com/BpFHWVgXbA
सीएम पुष्कर धामी ने कही ये बात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने पर कहा, “BRO के 57 श्रमिक फंसे थे जिनमें से 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बाकियों के लिए प्रयास चल रहे हैं. सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं. हमारा आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. जिला प्रशासन और हम स्वयं लगातार संपर्क में हैं और हमारा प्रयास है कि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए.”
VIDEO | "57 labourers from the BRO have been trapped following an avalanche. Out of these 57, 16 have been rescued and efforts are underway to rescue the others. We are also taking assistance from ITBP and other organisations. The situation is continuously being monitored," says… pic.twitter.com/lTesg8jXB5
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2025