Monday, November 18, 2024
HomeLoksabha Election 2024Uttarakhand Election 2024 Voting Live : उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर...

Uttarakhand Election 2024 Voting Live : उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी,55 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला,जानें कहां से कौन चुनावी मैदान में ?

देहरादून, उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हो गया. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. मतदान के लिए राज्य के 13 जिलों में 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

55 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

राज्य की सभी लोकसभा सीटों-पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (आरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. वर्ष 2014 और 2019 में राज्य की 5 लोकसभा सीट पर जीत का परचम फहराने वाली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बार भी पुराना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस अपनी खोई राजनीतिक जमीन को फिर से पाने का प्रयास कर रही है.

भाजपा ने इन दिग्गजों पर खेला दांव

भाजपा ने नैनीताल से अजय भटट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से मालराज्य लक्ष्मी शाह पर दोबारा भरोसा जताया है जबकि हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत की जगह पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी पर दांव खेला है.

कांग्रेस ने इन दिग्गजों पर खेला दांव

कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, नैनीताल से प्रकाश जोशी और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को अपना प्रत्याशी बनाया है.टम्टा को छोड़कर अन्य सभी चारों प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस-बीजेपी में सीधा मुकाबला

चुनाव में अन्य दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments