Tuesday, December 30, 2025
HomeNational NewsAlmora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी...

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्री बस, 7 लोगों की मौत, 12 गंभीर घायल

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और विनायक के पास हादसे का शिकार हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है।

Almora Bus Accident: उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस खाई में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जब कि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय बस भिकियासैंण से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही थी और रास्ते में विनायक के पास खाई में गिर गई. हादसे के समय बस में करीब 17-18 यात्री सवार थे.

हादसे पर सीएम पुष्कर धामी ने जताया दुख

हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.

पुष्कर सिंह धामी ने आगे लिखा-‘हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: Delhi Airport पर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण पर कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित, 118 फ्लाइट्स रद्द, 16 डायवर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular