Almora Bus Accident: उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस खाई में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जब कि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH उत्तराखंड | SDRF की टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 6-7 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है: राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
(वीडियो सोर्स : SDRF) https://t.co/wpDgyd8FgI pic.twitter.com/IzZwbKjy0Q
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय बस भिकियासैंण से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही थी और रास्ते में विनायक के पास खाई में गिर गई. हादसे के समय बस में करीब 17-18 यात्री सवार थे.
हादसे पर सीएम पुष्कर धामी ने जताया दुख
हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के पास हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। https://t.co/ED7QjBJDOW pic.twitter.com/vfJRkRkVd3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
पुष्कर सिंह धामी ने आगे लिखा-‘हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें: Delhi Airport पर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण पर कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित, 118 फ्लाइट्स रद्द, 16 डायवर्ट




