Ajab Gajab : मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक ई-रिक्शा चालक को सांप ने काट लिया है, इसके बाद रिक्शा चालक ने जो किया वह देखकर डॉक्टर्स और लोगों के होश उड़ गए है। सांप के काटने के बाद रिक्शा चालक अपने साथ उस सांप को अपने अस्पताल लेकर पहुंच गया है। ई-रिक्शा चालक ने अस्पताल पहुंचकर जब अपनी जेकट से सांप को बाहर निकाला तो डॉक्टर्स और लोगों के होश उड़ गए।
मथुरा में एक ई-रिक्शा वाले को सांप ने काट लिया।
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 13, 2026
सांप ऐसा वैसा नहीं- एकदम फ़नधारी
आदमी जिला अस्पताल में खड़े होकर चिल्ला रहा था कि उसका इलाज नहीं हो रहा।
तभी एक ने कहा – कहां है सांप? तो उसने जैकेट के अंदर से जिंदा सांप निकाल कर दिखा दिया।
ग़ज़ब धुरंधर लोग हैं 😂 pic.twitter.com/k4nSnrIRin
पुलिस ने सांप को कब्जे में लिया
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि मथुरा नगर का निवासी ई—रिक्शा चालक दीपक (39) सोमवार को अपनी जेब में करीब डेढ़ फुट लम्बा सांप लेकर अस्पताल में आया और कहा कि इसी सांप ने उसे काटा है लिहाजा उसे ‘एंटी वेनम इंजेक्शन’ (जहर के प्रभाव से बचाने वाला इंजेक्शन) लगाया जाए।
उन्होंने बताया कि दीपक से कहा गया कि वह सांप को अस्पताल के बाहर छोड़कर आये क्योंकि इससे दूसरे मरीजों को खतरा हो सकता है। उसके नहीं मानने पर पुलिस को बुलाया गया, जिसने सांप को एक डिब्बे में बंद किया। अग्रवाल ने बताया कि उसके बाद दीपक को एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया और वह अपने घर चला गया। हालांकि उन्हें शक था कि सांप दीपक का ही था।




