Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Uttar Pradesh Crime News:  दुकान में घुसकर पिता-पुत्र को मारी गोली

Uttar Pradesh Crime News:  दुकान में घुसकर पिता-पुत्र को मारी गोली

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार सुबह कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र की बदमाशों ने उनकी दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. घटना स्थल की तलाशी लेने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सुबह बदमाशों ने गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वारदात में रशीद अहमद (55) और  छोटे बेटे शोएब की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रशीद अहमद की सरदहा बाजार में अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते थे. जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब आठ बजे के वक्त घटी. पिता-पुत्र दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रशीद पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

जान बचाने के लिए भागे.. लेकिन हो गई मौत

पुलिस के मुताबिक बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश हवा में गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए. दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, फॉरेंसिक टीम व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की छानबीन के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश के कारण पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments