Tuesday, November 18, 2025
HomePush Notification'सऊदी अरब को सबसे एडवांस F-35 फाइटर जेट बेचेगा अमेरिका', डोनाल्ड ट्रंप...

‘सऊदी अरब को सबसे एडवांस F-35 फाइटर जेट बेचेगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने क्राउन प्रिंस के दौरे से पहले किया बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब को अत्याधुनिक F-35 फाइटर जेट बेचने की घोषणा की है, हालांकि ट्रंप प्रशासन को आशंका है कि इस सौदे से चीन को अमेरिकी सैन्य तकनीक तक पहुंच मिल सकती है, क्योंकि सऊदी और यूएई के चीन से मजबूत रिश्ते हैं।

F-35 Fighter Jet Deal: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की बहुप्रतीक्षित वॉशिंगटन यात्रा से ठीक एक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वो सऊदी अरब को दुनिया का सबसे आधुनिक फाइटर जेट F-15 बेचेंगे, उन्होंने सोमवार को कहा कि वह इस खाड़ी देश को F-35 लड़ाकू विमान बेचने के लिए तैयार हैं. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह सऊदी अरब को ये विमान बेचेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि हम ऐसा करेंगे. हम F-35 बेचेंगे. उन्होंने कहा, वे हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी रहे हैं.’

ट्रंप प्रशासन में इस बात को लेकर चिंता है कि इस तरह की बिक्री से चीन को उन्नत हथियार प्रणाली के पीछे की अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच मिल सकती है या चुराई जा सकती है. क्योंकि चीन के संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब दोनों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. पिछले महीने ही दोनों देशों ने सऊदी अरब में संयुक्त नौसेना अभ्यास किया था. हाल के दिनों में दोनों देशों के रिश्तों काफी मजबूत हुए हैं.

7 वर्षों से अधिक समय में क्राउन प्रिंस की पहली अमेरिका यात्रा

यह 7 वर्षों से अधिक समय में क्राउन प्रिंस की पहली अमेरिका यात्रा होगी इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी इच्छाओं और मांगों की एक सूची लेकर आएंगे, जिसमें ट्रंप से अपने देश के लिए अमेरिकी सैन्य सुरक्षा के दायरे को परिभाषित करने का औपचारिक आश्वासन और अमेरिका में निर्मित दुनिया के सबसे उन्नत विमानों में से एक F-35 लड़ाकू विमान खरीदने का समझौता शामिल है.

रिपब्लिकन प्रशासन इजरायल से संबंध खराब करना नहीं चाहता

3 प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि रिपब्लिकन प्रशासन यह नहीं चाहता कि इस लड़ाकू विमान के सौदे से इजराइल की उसके पड़ोसियों के बीच गुणात्मक सैन्य बढ़त कम हो, खासतौर से ऐसे वक्त में जब ट्रंप अपनी गाजा शांति योजना की सफलता के लिए इजराइली समर्थन पर निर्भर हैं. ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब वह सऊदी अरब और इजराइल को उनके आपसी संबंध सामान्य बनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

‘फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज’ में सैन्य और राजनीतिक शक्ति केंद्र के वरिष्ठ निदेशक ब्रैडली बोमन ने कहा, ‘उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप यह स्पष्ट कर देंगे कि पहला F-35 तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक सऊदी अरब इजराइल के साथ संबंध सामान्य नहीं कर लेता. वरना राष्ट्रपति अपनी ही पकड़ कम कर लेंगे. ‘

ये भी पढ़ें: ‘मेरी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं’, तेज प्रताप यादव ने दी खुली चेतावनी, बोले-‘जयचंदों को कीमत चुकानी पड़ेगी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular