Friday, October 10, 2025
HomePush Notificationपाकिस्तान को घातक AMRAAM मिसाइल नहीं देगा अमेरिका, US वॉर डिपार्टमेंट ने...

पाकिस्तान को घातक AMRAAM मिसाइल नहीं देगा अमेरिका, US वॉर डिपार्टमेंट ने दावों को किया खारिज

Pakistan-US Missile Deal: अमेरिका ने पाकिस्तान को एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर टू एयर मिसाइल (AMRAAM) देने की खबरों को खारिज किया है। अमेरिकी युद्ध विभाग ने स्पष्ट किया कि अनुबंध केवल पुराने हथियारों की मरम्मत और रखरखाव के लिए है, नए मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति के लिए नहीं।

Pakistan-US Missile Deal: पाकिस्तान को अमेरिका एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर टू एयर मिसाइल( AMRAAMs) नहीं देगा .अमेरिका की तरफ से ऐसी खबरों को गलत बताया गया है जिनमें पाकिस्तान को AMRAAMs मिसाइलों की आपूर्ति की बात कही जा रही है. अमेरिकी युद्ध विभाग की तरफ से कहा गया है कि यह अनुबंध में केवल पुराने हथियारों की मरम्मत और रखरखाव के लिए है, पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नहीं है.

अमेरिकी दूतावास की तरफ से कही गई य़े बात

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि ’30 सितंबर 2025 को युद्ध विभाग ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. हथियारों के उपकरण बेचने वाली नीति में कुछ बदलाव का उल्लेख किया गया था. अमेरिकी प्रशासन ने साफ किया कि पाकिस्तान को कोई नई एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर टू एयर (AMRAAM)नहीं दी जा रही है. क्योंकि अनुबंध में इस तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह अनुबंध मौजूदा मिसाइल सिस्टम्स की मरम्मत और रखरखाव को लेकर है, इसमें पाकिस्तान की मौजूदा सैन्य क्षमताओं में इजाफे का कोई विचार नहीं है.

AIM-120C8 की खासियत

AIM-120C8 मिसाइल मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे रेथियॉन कंपनी बनाती है. यह 160- 180 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड मैक 4 यानि आवाज की गति से भी चार गुना तेज है, यह एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire Deal: इजरायल के मंत्रिमंडल ने गाजा सीजफायर पर लगाई मुहर, जल्द होगी बंधकों की रिहाई, जानें समझौते की अहम बातें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular