Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationAmerica रद्द करेगा चीनी छात्रों के वीजा, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने...

America रद्द करेगा चीनी छात्रों के वीजा, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने किया ऐलान

अमेरिका ने घोषणा की है कि वह संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ रहे या चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े कुछ चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इस बात का ऐलान किया। चीन, भारत के बाद अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में दूसरे स्थान पर है, 2023-24 में वहां 2.7 लाख से अधिक चीनी छात्र थे।

US Visa policy for China: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका कुछ चीनी छात्रों के वीजा रद्द करना शुरू करेगा. इनमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े या संवेदनशील क्षेत्रों में पढ़ रहे चीनी छात्र शामिल होंगे. रूबियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सरकार सख्ती के साथ चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगी.

अमेरिका में बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों के लिहाज से चीन का भारत के बाद दूसरा स्थान है. चीनी छात्रों का आंकड़ा 2023-2024 के शैक्षणिक वर्ष में 270,000 से अधिक का था, जो अमेरिका में सभी विदेशी छात्रों का लगभग एक चौथाई हिस्सा था.

छात्रों के लिए नए वीजा साक्षात्कारों पर लगाई रोक

रूबियो ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नये वीजा साक्षात्कारों के आयोजन को रोक दिया क्योंकि विभाग सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों की अधिक जांच के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है. इससे विदेशी छात्रों में असमंजस बढ़ गया है.

विस्कॉन्सिन-ओशकोश विश्वविद्यालय के छात्र व्लादिस्लाव प्लायाका अपनी मां से मिलने और अपना वीज़ा नवीनीकृत कराने के लिए पोलैंड जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि अब यह कब संभव होगा क्योंकि वीज़ा नवीनीकरण की सुविधाएं निलंबित हैं. प्लायाका ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस समय मुझे सिस्टम पर पर्याप्त भरोसा है.’

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का नामांकन रोकने की कोशिश की थी

बता दें कि हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का नामांकन रोकने की कोशिश की थी, जिसे फिलहाल अदालत ने रोका है. ट्रंप ने कहा कि हार्वर्ड में विदेशी छात्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक सीमित होनी चाहिए जहां वर्तमान में विदेशी छात्रों की संख्या एक चौथाई से ज्यादा है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि विदेशी छात्र हमारे देश से प्रेम करें.”

इसे भी पढ़ें: Elon Musk Resigns: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की जुदा हुई राहें, टेस्ला CEO ने किया ट्रंप प्रशासन से अलग होने का ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular