JD Vance Agra Visit: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने बुधवार को सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया. जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे वेंस की खेरिया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की. बता दें कि उनके आगरा आने से पहले ही यूपी सरकार ने आगरा में सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके आगमन के चलते आगरा में धारा 163 लागू है.
#WATCH उत्तर प्रदेश | अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस ने अपने बच्चों के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग, आगरा) pic.twitter.com/u5FtqiONVd

जेडी वेंस के दौरे को लेकर आगरा में विशेष सजावट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत भारी सुरक्षा के बीच ताजमहल परिसर पहुंचे और मोहब्बत की मिसाल मानी जाने वाली इस विश्व धरोहर का दीदार किया. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरा उन्हें सजाया गया था. सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर वेंस का स्वागत किया.
#WATCH | Convoy of Vice President of the United States, JD Vance heads towards the Taj Mahal in Agra pic.twitter.com/1pCJF1hzzY
— ANI (@ANI) April 23, 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस दोपहर में जयपुर लौटेंगे
बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ताजमहल घूमने के बाद दोपहर 1.25 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे और सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे. इससे पहले वेंस परिवार ने मंगलवार को आमेर किले का दौरा किया, फिर अमेरिका-भारत संबंधों पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का गुरुवार को अमेरिका लौटने का कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी बरकरार, सेंसेक्स 658 अंक उछलकर 80,000 के पार, जानें किन शेयरों में रहा फायदा