Wednesday, May 14, 2025
HomePush NotificationJD Vance Agra Visit: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार समेत...

JD Vance Agra Visit: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार समेत किया ताजमहल का दीदार, दोपहर में वापस लौटेंगे जयपुर

JD Vance Tajmahal Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बुधवार सुबह परिवार संग आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया। खेरिया एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वेंस के दौरे के चलते आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और शहर को विशेष रूप से सजाया गया।

JD Vance Agra Visit: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने बुधवार को सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया. जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे वेंस की खेरिया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की. बता दें कि उनके आगरा आने से पहले ही यूपी सरकार ने आगरा में सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके आगमन के चलते आगरा में धारा 163 लागू है.

जेडी वेंस के दौरे को लेकर आगरा में विशेष सजावट

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत भारी सुरक्षा के बीच ताजमहल परिसर पहुंचे और मोहब्बत की मिसाल मानी जाने वाली इस विश्व धरोहर का दीदार किया. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरा उन्हें सजाया गया था. सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर वेंस का स्वागत किया.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस दोपहर में जयपुर लौटेंगे

बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ताजमहल घूमने के बाद दोपहर 1.25 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे और सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे. इससे पहले वेंस परिवार ने मंगलवार को आमेर किले का दौरा किया, फिर अमेरिका-भारत संबंधों पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का गुरुवार को अमेरिका लौटने का कार्यक्रम है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी बरकरार, सेंसेक्स 658 अंक उछलकर 80,000 के पार, जानें किन शेयरों में रहा फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular