JD Vance Jaipur Visit: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार रात को जयपुर पहुंचे. यहां वह अपने परिवार और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर किला घूमने पहुंच चुके हैं. आमेर के हाथी स्टैंड से उन्हें खुली जिप्सी में आमेर महल ले जाया गया. यहां सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उनका शाही अंदाज में स्वागत किया.

VIDEO | Rajasthan: US Vice President JD Vance, his family and senior members of the US administration reach Amer Fort, #Jaipur.#RajasthanNews
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/4K4ObahEeX
आमेर का किला देखने के बाद वह पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम देखने भी जाएंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं. आमेर महल को भी खाली करा दिया गया है.

#WATCH | राजस्थान: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। pic.twitter.com/mTH7rjN5xa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शाही अंदाज में स्वागत
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार जब आमेर किले के मुख्य प्रांगण जलेब चौक में दाखिल हुए, तो दो सजी-धजी हथिनी चंदा और माला ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुति दी. उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ थामे लाल कालीन पर चले, जबकि उनकी पत्नी उषा वेंस ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में उठाया हुआ था. ये लोग किले के प्रभावशाली प्रांगण और वास्तुकला से मंत्रमुग्ध दिखाई दिए. वह सुबह 11.30 बजे तक परिवार के साथ आमेर किला घूमेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम भी जाएंगे और दोपहर 2.30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत अमेरिकी व्यापार सम्मेलन में शामिल होंगे.

#WATCH राजस्थान: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/y0xGoDHthu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
राज्यपाल और सीएम भजनलाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम
वहीं शाम 4 बजे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. इसके बाद उनका राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. फिर शाम के समय उपराष्ट्रपति वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह रामबाग पैलेस में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह 9 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे.

#WATCH राजस्थान: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। pic.twitter.com/ghRSqvDNez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 319 अंक उछला, निफ्टी 24,201 पर, इन स्टॉक्स में रहा लाभ