JD Vance In India : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत In India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा के सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर वेंस परिवार का स्वागत किया. वेंस और उनका परिवार भारत की अपनी 4 दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा.
#WATCH दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस के साथ पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। pic.twitter.com/L00F4PNajo
#WATCH दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों का पालम हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। pic.twitter.com/LPQzxtUUYm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
#WATCH दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। pic.twitter.com/jcj5Z42AdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
द्विपक्षीय व्यापार समझौते को दिया जा सकता अंतिम रूप
वेंस ऐसे समय में भारत आए हैं जब कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लागू करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था. भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं जिसमें शुल्क और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: UP के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 बारातियों की मौत, 2 घायल