Monday, April 21, 2025
Homeताजा खबरJD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ...

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार सुबह अपने परिवार संग दिल्ली पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। वेंस 4 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं और दिल्ली के साथ जयपुर व आगरा भी जाएंगे।

JD Vance In India : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत In India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा के सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर वेंस परिवार का स्वागत किया. वेंस और उनका परिवार भारत की अपनी 4 दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा.

पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते को दिया जा सकता अंतिम रूप

वेंस ऐसे समय में भारत आए हैं जब कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लागू करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था. भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं जिसमें शुल्क और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें: UP के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 बारातियों की मौत, 2 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments