Thursday, March 6, 2025
Homeताजा खबरUS Storm: अमेरिका में कुदरत का कहर, बर्फीले तूफान ने ली 3...

US Storm: अमेरिका में कुदरत का कहर, बर्फीले तूफान ने ली 3 लोगों की जान, टेक्सास में जंगल में भड़की आग, बवंडर उठने की जारी की गई चेतावनी

US Weather Update: अमेरिका में गंभीर मौसमी परिस्थितियों के कारण कई जगहों पर तबाही का मंजर छाया हुआ है. शक्तिशाली तूफान ने मिसिसिपी में जहां 3 लोगों की जान ले ली, वहीं बुधवार को तेज हवाओं के कारण ओक्लाहोमा के एक छोटे से शहर में इमारतों की छतें उड़ गईं, जिसके बाद ‘ईस्ट कोस्ट’ के पास बवंडर उठने की चेतावनी जारी की गई जबकि मध्य-पश्चिम में भारी बर्फबारी हुई और शुष्क, हवादार मौसम के कारण टेक्सास में जंगल में आग भड़क गई.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इस बीच, मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि बुधवार से शुक्रवार तक प्रशांत महासागर में आने वाले तूफान के कारण कैलिफोर्निया और पश्चिम के अन्य भागों में व्यापक बारिश तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. बुधवार को कैरोलाइना, फ्लोरिडा और वर्जीनिया में तूफान की चेतावनी जारी की गई. नॉर्थ कैरोलाइना के यूनियन काउंटी के अधिकारियों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने पुष्टि की है कि बुधवार को यूनियनविले क्षेत्र में ‘ईएफ1’ बवंडर उठा, जिसके कारण कई ढांचों को क्षति हुई और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं, जिसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ा. काउंटी के अनुसार, गंभीर मौसमी स्थितियों के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

टेक्सास के जंगल में भड़की आग

टेक्सास में तेज हवाओं और सूखी वनस्पतियों के कारण राज्य के कई इलाकों में जंगल की आग भड़क उठी. ‘काउंटी जज’ डेविड क्रेब्स ने कहा कि कॉर्पस क्रिस्टी के पास सैन पैट्रिकियो काउंटी में कम से कम 20 मकान और इमारतों में आग लग गई. हालांकि, किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि बुधवार को दक्षिण मध्य टेक्सास में गंभीर मौसमी परिस्थितियों के कारण अब भी आग लगने की आशंका है. ‘फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम’ के अनुसार, बुधवार को अमेरिकी हवाई अड्डों से आने-जाने वाली लगभग 800 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments