Sunday, January 11, 2026
HomePush Notificationअमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ फिर से जवाबी हमले किए...

अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ फिर से जवाबी हमले किए शुरू

अमेरिका ने पिछले महीने सीरिया में हुए हमले में अपने दो सैनिकों और एक दुभाषिए की मौत के बाद इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ फिर से व्यापक जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी केंद्रीय कमान (CENTCOM) ने यह जानकारी दी।

वाशिंगटन: अमेरिका ने पिछले महीने सीरिया में हुए हमले में अपने दो सैनिकों और एक दुभाषिए की मौत के बाद इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ फिर से व्यापक जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी केंद्रीय कमान (CENTCOM) ने यह जानकारी दी।

कमान के अनुसार, अमेरिका और उसके सहयोगी बलों ने पूर्वी समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे सीरिया के विभिन्न हिस्सों में ISIS के कई ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए।

शनिवार को किए गए ये हवाई हमले उस बड़े सैन्य अभियान का हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर की गई थी। यह कार्रवाई पिछले महीने पल्मायरा में हुए ISIS के घातक हमले के जवाब में की गई है, जिसमें अमेरिकी सैनिक सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर, सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड और दुभाषिया अयाद मंसूर सकात की मौत हो गई थी।

अमेरिकी केंद्रीय कमान ने बयान में कहा, “हमारा संदेश बिल्कुल साफ है—अगर आप हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम आपको ढूंढ निकालेंगे और दुनिया में कहीं भी हों, आपको मार गिराएंगे, चाहे आप कानून से बचने की कितनी भी कोशिश क्यों न करें।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular