Thursday, November 21, 2024
Homeताजा खबरUS President: फिर निभाई जाएगी दशकों पुरानी परंपरा, ओवल ऑफिस में होगी...

US President: फिर निभाई जाएगी दशकों पुरानी परंपरा, ओवल ऑफिस में होगी बाइडन और ट्रंप की मुलाकात, जानें किस दिन होगी मुलाकात

वाशिंगटन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो. बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू होगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा, ”निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को सुबह 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे.”

ओवल ऑफिस में बैठक की दशकों पुरानी परंपरा

निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच यह बैठक औपचारिक होती है और यह दशकों पुरानी परंपरा है. बैठक आम तौर पर ‘ओवल ऑफिस’ में होती है, जिसके दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी को देश के मुख्य एजेंडे के बारे में जानकारी देते हैं. इसमें प्रथम महिला और आने वाली प्रथम महिला के बीच भी मुलाकात भी होती है.इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस का दौरा भी कराया जाता है.अमेरिका के इतिहास में यह दूसरी बार है जब कोई राष्ट्रपति 4 साल के अंतराल के बाद फिर से चुना गया है.

2020 में नहीं हो पाई थी ये बैठक

संबंधित परंपरागत बैठक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक होती है. यह 2020 में नहीं हो पाई थी जब ट्रंप ने चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं किया था. वह राष्ट्रपति जो. बाइडन के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments