Saturday, October 11, 2025
HomePush NotificationDonald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी आयात पर 100...

Donald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी आयात पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी

Donald Trump Tariff : वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह एक नवंबर से या उससे पहले चीनी आयात पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप की इस घोषणा से तीव्र मंदी और वित्तीय बाजार में अराजकता की आशंका बढ़ गई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह चीन द्वारा दुर्लभ मृदा पर लगाए गए निर्यात नियंत्रण के कारण ये नए शुल्क लगा रहे हैं।

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘एक नवंबर, 2025 से (या इससे पहले, जो चीन की किसी भी आगामी कार्रवाई या परिवर्तन पर निर्भर करेगा) अमेरिका चीन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। यह फिलहाल चुकाए जा रहे शुल्क के अतिरिक्त होगा। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया की आगामी यात्रा के दौरान चीनी नेता शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात का ‘कोई कारण नहीं दिखता।’ उन्होंने चीन द्वारा अमेरिकी उद्योग के लिए आवश्यक दुर्लभ मृदा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है।

इस वजह से चीन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि चीन ने हाल ही में रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर एक फैसला लिया। यह फैसला है रेयर अर्थ मिनिरल्स के निर्यात पर नए प्रतिबंध। चीन रेयर अर्थ मिनिरल्स का राजा है। चीन ने कहा है कि वह इन खनिजों के निर्यात पर सख्त नियंत्रण लगाएगा, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत बने, मगर अमेरिका इसे व्यापारिक हमला मान रहा है। इतना ही नहीं, चीन ने भारत से भी कहा है कि वह इस बात को लेकर उसे आश्वस्त करे कि चीन से मिले रेयर अर्थ मिनिरल्स यूएस को रिएक्सपोर्ट न करे।

जानिए क्या होता है रेयर

ये 17 तरह के विशेष खनिज हैं, जैसे लैंथेनम, नियोडिमियम और यूरोपियम. ये खनिज स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक कारों, कंप्यूटर चिप्स, सैन्य उपकरणों और हरी ऊर्जा के लिए बहुत जरूरी हैं। दुनिया का 80 प्रतिशत से ज्यादा रेयर अर्थ चीन से आता है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular