Tuesday, November 18, 2025
HomeUser Interest Categoryक्रिकेट का महाकुंभFIFA World Cup 2026 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फुटबॉल विश्वकप...

FIFA World Cup 2026 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फुटबॉल विश्वकप दर्शकों के लिए ‘फीफा पास’ शुरू किया

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने फुटबॉल विश्वकप 2026 के विदेशी दर्शकों के लिए ‘फीफा पास’ व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत फीफा टिकट धारकों को वीजा अपॉइंटमेंट में प्राथमिकता मिलेगी। सुरक्षा जांच पहले जैसी ही रहेगी, लेकिन प्रक्रिया तेज होगी। वीजा मांग को संभालने के लिए 400 से अधिक अतिरिक्त कंसुलर अधिकारी तैनात किए गए हैं। ट्रंप ने कहा कि असुरक्षित शहरों से मैच हटाए जा सकते हैं और विश्वकप की सफलता प्राथमिकता है।

FIFA World Cup 2026 : वॉशिंगटन। अमेरिक में ट्रंप प्रशासन ने अगले वर्ष होने जा रहे फुटबॉल विश्वकप में आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए एक नई पहल की घोषणा की है, जिसके तहत वे वीजा साक्षात्कार के लिए जल्द समय प्राप्त कर सकेंगे। ‘फीफा पास’ नामक इस व्यवस्था के तहत फीफा के माध्यम से विश्वकप के टिकट खरीदने वाले यात्रियों को ‘वीजा अपॉइंटमेंट’ में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशासन का यह कदम ट्रंप की सख्त प्रवासन नीति और विश्वकप के लिए बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास है। ‘पास’ का अर्थ “प्राथमिकता प्राप्त अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग सिस्टम’’ है।

ट्रंप प्रशासन ने दी हरी झंडी

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, यदि आपके पास विश्वकप का टिकट है, तो आपको वीजा के लिए ‘प्राथमिकता से अपॉइंटमेंट’ मिलेगा।” उन्होंने ट्रंप की ओर मुड़कर कहा, “हमारी पहली मुलाकात में ही आपने कहा था—अमेरिका दुनिया का स्वागत करता है। जियानी इन्फेंटिनो सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मौजूद थे। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वे विश्वकप यात्रियों को “तुरंत” वीजा आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि प्रशासन ने दुनिया भर में वीजा मांग को पूरा करने के लिए 400 से अधिक अतिरिक्त कंसुलर अधिकारियों को तैनात किया है और लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्रों में आवेदक 60 दिन के भीतर ‘वीजा अपॉइंटमेंट’ प्राप्त कर सकते हैं। नई व्यवस्था के तहत फीफा टिकट धारक एक “फीफा पोर्टल” के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, जिससे उनकी वीजा प्रक्रिया और साक्षात्कार को विदेश विभाग में प्राथमिकता मिलेगी।

रुबियो ने कहा, हम वही सुरक्षा जांच करेंगे जो हर किसी पर होती है। फर्क सिर्फ इतना है कि इन्हें कतार में आगे बढ़ाया जाएगा। अगले वर्ष होने वाले विश्वकप में 104 मैच कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका में खेले जाएंगे। ट्रंप विश्वकप की सफलता को शीर्ष प्राथमिकता मानते हैं और इन्फेंटिनो व्हाइट हाउस के नियमित आगंतुक रहे हैं, जबकि पांच दिसंबर को केनेडी सेंटर में होने वाले विश्वकप ड्रॉ की तैयारियां चल रही हैं। ट्रंप ने एक बार फिर संकेत दिया कि यदि किसी मेजबान शहर को असुरक्षित माना गया तो मैच को वहां से हटाया जा सकता है। उन्होंने प्रगतिशील कार्यकर्ता केटी विल्सन के सिएटल के मेयर चुने जाने का हवाला दिया, जो शहर को “ट्रंप-प्रूफ” बनाने और ‘सैंक्चुअरी सिटी’ का दर्जा बनाए रखने की बात कहती रही हैं। सिएटल अगले वर्ष विश्वकप के अमेरिका के 11 मेजबान शहरों में से एक है।

ट्रंप ने कहा, “अगर हमें किसी भी तरह की परेशानी का संकेत मिलेगा, तो मैं जियानी इन्फेंटिनो से अनुरोध करूंगा कि मैच को किसी दूसरे शहर में कराएं।” जियानी इन्फेंटिनो ने सीधे टिप्पणी से बचते हुए कहा, “विश्वकप की सफलता के लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और टिकटों की तेज़ बिक्री यह दिखाती है कि लोगों को अमेरिका पर भरोसा है।”

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular