Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए शुल्क के कारण मॉस्को वॉशिंगटन के साथ बैठक करने के लिए तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर रूस ऐसा नहीं करता तो वह अपने दूसरे सबसे बड़े ग्राहक को खो सकता था. ट्रंप की यह टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शुक्रवार को अलास्का के एंकोरेज में होने वाली उनकी बैठक से पहले आई है.
मुझे लगता है कि हर चीज का असर होता है: ट्रंप
ट्रंप ने गुरुवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि हर चीज का असर होता है. ट्रंप ने दावा कि जब उन्होंने भारत से कहा कि ‘हम आपसे शुल्क लेंगे, क्योंकि आप रूस से तेल खरीद रहे हैं’ तो इस स्थिति में ‘उन्हें (भारत) रूस से तेल खरीदना बंद करना पड़ा. हालांकि भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति की शुल्क धमकी के बाद रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है और पूरी तरह से आर्थिक कारणों से खरीद जारी है.
भारत दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक था: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”फिर उन्होंने (रूस ने) फोन किया, और मिलना चाहा. हम देखेंगे कि इस मुलाकात से क्या होता है. लेकिन निश्चित रूप से जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो देते हैं, और शायद आप अपना पहला सबसे बड़ा ग्राहक भी खो सकते हैं, तो मुझे लगता है कि इसकी भी एक भूमिका होगी. भारत दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक था, और चीन के काफी करीब पहुंच रहा था. चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है.”