Zohran Mamdani Donald Trump Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क शहर के नव निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात करेंगे. इस बात की जानकारी ट्रंप ने खुद दी हैं. ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे. बता दें कि ट्रंप ममदानी की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं और 4 नवंबर के चुनाव से ठीक पहले उन्होंने चेतावनी दी थी कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क शहर के लिए ‘पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक आपदा’ साबित होगी.
ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए बताई मुलाकात की तारीख
ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ‘क्वामे’ ममदानी ने मुलाकात का अनुरोध किया है. हमने सहमति जताई है कि यह बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी. आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.’
ममदानी ने ट्रंप को दी थी चुनौती
ममदानी ने ट्रंप को चुनौती देते हुए अपनी जीत के बाद भाषण में कहा था कि न्यूयॉर्क की ताकत प्रवासी होंगे और उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद शहर एक प्रवासी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. ममदानी ने आगे कहा था,’अगर इस देश को ट्रंप के धोखे से बचाना है, तो न्यूयॉर्क से बेहतर कोई नहीं दिखा सकता. तानाशाह को डराने का सबसे अच्छा तरीका है उन हालात को खत्म करना जिनसे उसे ताकत मिली.
ममदानी की विक्ट्री स्पीच को बताया गुस्से से भरा हुआ
ट्रंप ने ममदानी की विक्ट्री स्पीच को ‘बहुत गुस्से से भरा’ बताया था और कहा था कि ममदानी ने अपनी शुरुआत ही गलत तरीके से की है और अगर वह वॉशिंगटन के प्रति सम्मान नहीं रखेंगे तो उनके सफल होने की कोई संभावना नहीं है. ट्रंप ने कहा था कि मेरा मानना है कि उन्हें मेरे प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए. आप जानते हैं, बहुत सी चीजें जो उनके पास आती हैं, उन्हें मंजूरी देने वाला मैं ही हूं. तो उन्होंने शुरुआत ही गलत दिशा में की है.’
ममदानी का भारत से खास नाता
भारतीय मूल के ममदानी मशहूर फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं. उनका जन्म और पालन-पोषण युगांडा के कंपाला में हुआ और 7 वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए थे. ममदानी 2018 में अमेरिका के नागरिक बने हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 10वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 19 मंत्री भी ले सकते शपथ




