Tuesday, January 27, 2026
HomePush NotificationUS Anti-Drug Operations: अमेरिकी सेना की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ...

US Anti-Drug Operations: अमेरिकी सेना की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, नौकाओं पर हमलों में 126 लोगों की मौत

अमेरिकी सेना ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में नौकाओं पर किए गए हमलों में 126 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यूएस सदर्न कमांड के अनुसार सितंबर से अब तक कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत में कम से कम 36 हमले हुए, जिनमें 116 लोग मौके पर मारे गए, जबकि 10 लापता लोगों को मृत माना गया है।

US Anti-Drug Operations: मादक पदार्थों की कथित तौर पर तस्करी कर रही नौकाओं पर अमेरिका द्वारा किए गए हमलों में 126 लोग मारे गए हैं. अमेरिकी सेना ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. ‘यूएस सदर्न कमांड’ ने बताया कि इन लोगों में कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में सितंबर की शुरुआत से अब तक किए गए कम से कम 36 हमलों में तत्काल मारे गए 116 लोग शामिल हैं. हमले के बाद लापता हुए 10 अन्य लोगों को भी मृत माना जा रहा है.

8 लापता लोगों को भी माना गया मृत

अमेरिकी सेना ने कहा कि मृत माने गए 8 लोग उन 3 नौकाओं से कूद गए थे, जिन पर मादक पदार्थों की कथित तस्करी के कारण अमेरिकी बलों ने 30 दिसंबर को हमला किया था. मृत माने गए अन्य दो लोग उन नौकाओं पर सवार थे जिन पर 27 अक्टूबर और पिछले शुक्रवार को हमले किए गए थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों को बताया सही

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका लातिन अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्कारी करने वालों के साथ सशस्त्र संघर्ष में है और उन्होंने मादक पदार्थों के आवागमन को रोकने के लिए इन हमलों को उचित ठहराया है।

ये भी पढ़ें: Dausa Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत, 1 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular