बीजिंग। अमेरिकी सीनेट में बहुमत दल के नेता चक शूमर ने सोमवार को चीन की आलोचना की और चीन के विदेश मंत्री वांग यी को बताया कि हाल में हमास के हमले पर चीन की टिप्पणी को लेकर वह बहुत निराश हैं क्योंकि एशियाई राष्ट्र ने इजराइल के प्रति किसी प्रकार की सहानुभूति या फिर समर्थन नहीं दिखाया. संसद के उच्च सदन में बहुमत दल के नेता शूमर, इस सप्ताह चीन के दौरे पर पहुंचे छह अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. तीन डेमोक्रेट और तीन रिपब्लिकन सांसदों वाले इस प्रतिनिधिमंडल का 2019 के बाद से अमेरिकी सांसदों द्वारा किया जाने वाला यह पहला चीनी दौरा है. यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिकी संसद में चीन पर लगातार हमला बोला जा रहा है.
हमले मे हजारों लोगो की हुई मृत्यु
शूमर ने कहा, ”मैं आपसे और चीनी लोगों से इजराइली लोगों के साथ खड़े होने और इन कायरना व घातक हमलों की निंदा करने का आग्रह करता हूं।” चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में दोनों पक्षों से संयम बरतने और दुश्मनी को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया था। हालांकि बयान में शनिवार को तड़के हमास द्वारा किए गए इस घातक हमले का कोई उल्लेख नहीं किया गया. इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं और दोनों पक्षों के हजारों लोग घायल हुए हैं। इजराइली सैनिक सीमा को सुरक्षित करने और दक्षिणी इजराइली इलाकों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को भी लड़ रहे हैं. चीन के मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा था कि एक स्वतंत्र देश के रूप में फलस्तीन की स्थापना इस मुद्दे को हल करने का सबसे सही तरीका है.