Pahalgam Terrorist Attack: अमेरिका ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद ‘हिंसक अशांति’ की आशंका के मद्देनजर इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए और भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा नहीं करें संबंधी परामर्श जारी किया है.
सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी बुधवार को जारी की गई। इससे 1 दिन पहले ही आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था.
‘जम्मू कश्मीर की यात्रा करने से बचें’
अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी ताजा एडवाइजरी में कहा गया है, ”जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है. इस राज्य की यात्रा न करें (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह की यात्राओं को छोड़कर). इस क्षेत्र में छिटपुट रूप से हिंसा होती है और भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर यह आम बात है. यह कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों: श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में भी होती है.”
‘भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के क्षेत्र में ना जाएं’
अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से भी बचने को कहा है, क्योंकि वहां सशस्त्र संघर्ष की आशंका है. इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में बुधवार को 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने, साथ ही उसके सैन्य अताशे को निष्कासित करने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें: