Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट पर अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोमवार को एक सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ में कहा, ‘नई दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’
अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक सुरक्षा अलर्ट में कहा, ‘विस्फोट का कारण अभी ज्ञात नहीं है. भारत सरकार ने कई राज्यों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा है.’ अपने सुरक्षा अलर्ट में दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को दिल्ली में लाल किले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहने, भीड़भाड़ से बचने और स्थानीय मीडिया पर अपडेट जानकारी के लिए नजर रखने की सलाह दी. दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को अपने आसपास के माहौल के प्रति सचेत रहने और पर्यटकों द्वारा अक्सर देखी जाने वाली जगहों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी.
ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत
सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए तेज धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए. पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ उसमें 3 लोग सवार थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्मघाती हमला था.




