US Shutdown: अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने सरकारी ‘शटडाउन’समाप्त करने के लिए सोमवार को विधेयक पारित कर दिया और इसी के साथ इतिहास का सबसे लंबा ‘शटडाउन’ खत्म होने के करीब पहुंच गया. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के एक छोटे समूह ने अपनी पार्टी के भीतर तीखी आलोचना के बावजूद रिपब्लिकन के साथ एक समझौते की पुष्टि की जिसकी मदद से यह विधेयक पारित हुआ.
हालांकि पिछले 41 दिन से जारी शटडाउन कुछ और दिन जारी रह सकता है क्योंकि संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा के सदस्य सितंबर के मध्य से अवकाश पर हैं. वे विधेयक पर मतदान करने के लिए वॉशिंगटन लौटेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधेयक के प्रति समर्थन का संकेत देते हुए सोमवार को कहा, ‘हम जल्द ही शटडाउन समाप्त करेंगे.’
दरअसल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के एक समूह ने स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी के विस्तार की गारंटी के बिना चर्चा करने पर सहमति व्यक्त की जिससे उनके ‘कॉकस’ के कई सदस्य नाराज हो गए. इस ‘कॉकस’ का कहना है कि अमेरिकी लोग चाहते हैं कि सब्सिडी को लेकर लड़ाई जारी रखी जाए. सीनेट में सरकार के कामकाज को वित्तपोषित करने के मकसद से समझौता विधेयक 40 के मुकाबले 60 मतों से पारित हो गया.
डेमोक्रेटिक नेताओं की क्या थी मांग ?
डेमोक्रेटिक नेताओं ने मांग की थी कि रिपब्लिकन नेता 1 जनवरी को समाप्त हो रहे स्वास्थ्य देखभाल कर क्रेडिट की अवधि बढ़ाने के लिए उनके साथ बातचीत करें. रिपब्लिकन नेताओं ने ऐसा नहीं किया. बाद में कुछ डेमोक्रेटिक नेताओं ने संघीय खाद्य सहायता में देरी होने, हवाई अड्डों पर परिचालन बाधित होने और लाखों संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाने के कारण अंततः अपना रुख बदल दिया.
सीनेट में बहुमत के नेता जॉन थुने ने मतदान के बाद कहा, ‘मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम (शटडाउन के) अंत के करीब पहुंच रहे हैं. प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने सांसदों से आग्रह किया कि वे शटडाउन से संबंधित यात्रा विलंब को देखते हुए तुरंत वॉशिंगटन लौटना शुरू करें.
‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत सब्सिडी की मांग कर रहे डेमोक्रेट
यह समझौता इस बात की गारंटी नहीं देता कि ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत सब्सिडी जारी रहेगी. डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य लगभग 6 सप्ताह से ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत सब्सिडी जारी रखने की मांग कर रहे हैं. सीनेट के 8 डेमोक्रेट सदस्यों को छोड़कर चक शूमर समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी नेताओं ने इस समझौते को आगे बढ़ाने के खिलाफ मतदान किया.
8 नेताओं ने समझौते के पक्ष में किया मतदान
3 पूर्व गवर्नर – न्यू हैम्पशायर की सीनेटर जीन शाहीन, न्यू हैम्पशायर की सीनेटर मैगी हसन और मेन के स्वतंत्र सीनेटर एंगस किंग के एक समूह ने 6 सप्ताह से जारी गतिरोध को रविवार को तोड़ दिया. उन्होंने 3 द्विदलीय वार्षिक व्यय विधेयकों को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करने और स्वास्थ्य देखभाल कर क्रेडिट को बढ़ाने पर दिसंबर के मध्य में मतदान के बदले में शेष सरकारी निधि को जनवरी के अंत तक बढ़ाने पर सहमति जताई. शाहीन, हसन और किंग के अलावा 5 अन्य डेमोक्रेटिक नेताओं ने समझौते के पक्ष में मतदान किया.
इस समझौते में 1 अक्टूबर को शटडाउन शुरू होने के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर की गई बर्खास्तगी को वापस लेना भी शामिल है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि संघीय कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन मिल सके.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast पर अमेरिका की पैनी नजर, अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात




