Monday, November 10, 2025
HomePush NotificationUS Government Shutdown: अमेरिका में शटडाउन के कारण बिगड़े हालात, 2,100 से...

US Government Shutdown: अमेरिका में शटडाउन के कारण बिगड़े हालात, 2,100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, करीब 7000 डिले

US Government Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन के चलते विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। रविवार को 2,100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी है कि यदि शटडाउन थैंक्सगिविंग अवकाश तक जारी रहा, तो हवाई यातायात लगभग ठप पड़ सकता है।

US Government Shutdown: अमेरिकी विमानन कंपनियों ने रविवार को 2,100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी कि यदि संघीय सरकार का ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) ‘थैंक्सगिविंग’ अवकाश तक जारी रहता है तो पूरे देश में हवाई यातायात बहुत धीमा होकर लगभग ठप पड़ सकता है. देश के 40 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर उड़ानों में व्यवधान तीसरे दिन भी जारी है जिससे स्थिति और बिगड़ने लगी है.

वेतन न मिलने से ATC ने काम करना किया बंद

‘अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) ने संघीय ‘शटडाउन’ के बीच देशभर में उड़ानों को कम करने का आदेश दिया है. दरअसल कई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)ने वेतन न मिलने के कारण काम पर आना बंद कर दिया है जिसके कारण यह आदेश जारी किया गया.

2100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

हवाई यात्रा में व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार, अकेले रविवार को लगभग 7,000 फ्लाइट्स में देरी की सूचना मिली और 2,100 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की गईं. शुक्रवार को 1,000 से अधिक और शनिवार को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं.

एफएए की कटौती शुक्रवार को 4 प्रतिशत से शुरू हुई थी और 14 नवंबर तक यह 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. यह कटौती स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी और सभी वाणिज्यिक विमानन कंपनियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

अमेरिकी हवाई यातायात में भारी गिरावट आ सकती: डफी

डफी ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर ‘शटडाउन’ जारी रहा तो अमेरिकी हवाई यातायात में भारी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि उड़ानों में शायद 20 प्रतिशत तक कटौती की जरूरत पड़ सकती है, खासकर तब जब नियंत्रकों को लगातार दूसरी बार वेतन नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Patna के दानापुर में दर्दनाक हादसा, मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना के तहत बना था घर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular