US Government Shutdown: अमेरिकी विमानन कंपनियों ने रविवार को 2,100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और परिवहन मंत्री सीन डफी ने चेतावनी दी कि यदि संघीय सरकार का ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) ‘थैंक्सगिविंग’ अवकाश तक जारी रहता है तो पूरे देश में हवाई यातायात बहुत धीमा होकर लगभग ठप पड़ सकता है. देश के 40 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर उड़ानों में व्यवधान तीसरे दिन भी जारी है जिससे स्थिति और बिगड़ने लगी है.
वेतन न मिलने से ATC ने काम करना किया बंद
‘अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) ने संघीय ‘शटडाउन’ के बीच देशभर में उड़ानों को कम करने का आदेश दिया है. दरअसल कई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)ने वेतन न मिलने के कारण काम पर आना बंद कर दिया है जिसके कारण यह आदेश जारी किया गया.
2100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द
हवाई यात्रा में व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार, अकेले रविवार को लगभग 7,000 फ्लाइट्स में देरी की सूचना मिली और 2,100 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की गईं. शुक्रवार को 1,000 से अधिक और शनिवार को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं.
एफएए की कटौती शुक्रवार को 4 प्रतिशत से शुरू हुई थी और 14 नवंबर तक यह 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. यह कटौती स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी और सभी वाणिज्यिक विमानन कंपनियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
अमेरिकी हवाई यातायात में भारी गिरावट आ सकती: डफी
डफी ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर ‘शटडाउन’ जारी रहा तो अमेरिकी हवाई यातायात में भारी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि उड़ानों में शायद 20 प्रतिशत तक कटौती की जरूरत पड़ सकती है, खासकर तब जब नियंत्रकों को लगातार दूसरी बार वेतन नहीं मिल रहा है.




