Wednesday, November 5, 2025
HomePush NotificationUS Government Shutdown: अमेरिका में अब तक के सबसे लंबे शटडाउन का...

US Government Shutdown: अमेरिका में अब तक के सबसे लंबे शटडाउन का बना रिकॉर्ड, लाखों अमेरिकियों का जीवन प्रभावित

अमेरिका में सरकार का शटडाउन 36वें दिन भी जारी है, जो देश के इतिहास का सबसे लंबा गतिरोध बन गया है। बजट पास न होने से लाखों संघीय कर्मचारियों का वेतन रुका है और कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

US Government Shutdown: अमेरिका की संघीय सरकार बुधवार को 36वें दिन भी ठप रही जो देश के इतिहास में अब तक इस तरह के सबसे लंबे गतिरोध का रिकॉर्ड है. कांग्रेस द्वारा बजट को मंजूरी नहीं दिए जाने की वजह से संघीय कार्यक्रमों में कटौती, उड़ान में देरी तथा देश भर में संघीय कर्मचारियों का वेतन भुगतान ठप पड़ गया है और इससे लाखों अमेरिकियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी की ये है मांग

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के साथ उनकी मांगों पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है. विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी को समाप्त करने की योजना को ढंडे बस्ते में डालने की मांग कर रही है और जब तक यह पूरा नहीं होता कांग्रेस (संसद) में बजट को समर्थन देने से इनकार कर दिया है.

ट्रंप के पहले कार्यकाल में रहा था 35 दिन शटडाउन

बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में संघीय सरकार के ठप होने का पिछला रिकॉर्ड बना था. उस समय मैक्सिको की सीमा पर सुरक्षा दीवार के लिए धन मुहैया कराने को लेकर गतिरोध बना था और संघीय सरकार करीब 35 दिनों तक ठप रही थी. रिपब्लिकन सीनेटर बुधवार को इस संकट पर चर्चा के लिए नाश्ते पर मिलने वाले हैं. लेकिन डेमोक्रेट्स के साथ कोई बातचीत निर्धारित नहीं है.

ये भी पढ़ें: ‘बिहार में कुछ बचा नहीं, ध्यान भटकाने के लिए उठाया हरियाणा का मुद्दा’, राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular