डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हरा दिया है.अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा-‘यह जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय.मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हर नागरिक के लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा.”
पीएम मोदी ने ट्रंप को जीत पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी, उन्होंने लिखा ”मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं.”
भगवान ने इसीलिए बचाई थी मेरी जान : डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- कई लोगों ने मुझसे कहा है कि भगवान ने एक कारण से मेरी जान बख्श दी. वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की ओर दोबारा ले जाना और अब हम उस मिशन को एक साथ पूरा करने जा रहे हैं.”