Friday, November 14, 2025
HomePush NotificationH-1B Visa : एच-1बी वीजा कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करने वाला...

H-1B Visa : एच-1बी वीजा कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करने वाला विधेयक पेश करेंगी अमेरिकी सांसद, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

अमेरिकी सांसद मार्जरी टेलर ग्रीन ने एच-1बी वीज़ा कार्यक्रम को पूरी तरह समाप्त करने के लिए विधेयक लाने की घोषणा की है। उनके अनुसार यह कार्यक्रम लंबे समय से धोखाधड़ी और दुरुपयोग से भरा है और अमेरिकी नौकरियों को प्रभावित करता है। प्रस्तावित विधेयक में सिर्फ चिकित्सा पेशेवरों के लिए 10,000 वीज़ा की अस्थायी छूट होगी, जिसे 10 वर्षों में खत्म किया जाएगा। नागरिकता का मार्ग भी बंद होगा, जिससे वीज़ा समाप्त होने पर लोगों को स्वदेश लौटना होगा।

H-1B Visa News : न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका की एक सांसद ऐसा विधेयक पेश करने जा रही हैं जिसका उद्देश्य एच-1बी वीजा कार्यक्रम को ‘‘पूरी तरह समाप्त’’ करना और इससे मिलने वाली नागरिकता खत्म करना है, जिससे वीजा समाप्त होने पर लोगों को ‘‘वापस घर लौटने के लिए मजबूर’’ होना पड़ेगा।

जॉर्जिया से कांग्रेस सदस्य मार्जरी टेलर ग्रीन ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, मेरे प्रिय अमेरिकी साथियो, मैं एक विधेयक पेश कर रही हूं जिसमें एच-1बी वीजा कार्यक्रम को पूरी तरह समाप्त करने का प्रस्ताव है। यह कार्यक्रम लंबे समय से धोखाधड़ी और दुरुपयोग से भरा रहा है और दशकों से अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां छीनता रहा है। उन्होंने कहा कि उनके विधेयक में सिर्फ एक छूट होगी और अमेरिकियों को जीवनरक्षक सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों और नर्स जैसे चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रति वर्ष 10,000 वीज़ा की सीमा होगी।

यह विधेयक नागरिकता का रास्ता भी बंद कर देगा

ग्रीन ने यह भी कहा कि इस 10,000 की सीमा को भी अगले 10 वर्षों में धीरे-धीरे समाप्त कर दिया जाएगा। अमेरिकी सांसद ने कहा कि उनका विधेयक नागरिकता का रास्ता भी बंद कर देगा, जिससे वीज़ा धारकों को इसकी अवधि समाप्त होने पर स्वदेश लौटना होगा। उन्होंने कहा, ये वीजा किसी विशेष समय पर विशेषज्ञता की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शुरू किए गए थे। लोगों को यहां आकर हमेशा के लिए रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। हम उनकी विशेषज्ञता के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं लेकिन साथ ही हम चाहते हैं कि वे अपने देश लौट जाएं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एच-1बी वीज़ा के दुरुपयोग को रोकने के लिए, खासकर प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा इसके इस्तेमाल को लेकर कड़ा अभियान शुरू किया है। भारतीय पेशेवर खासतौर से प्रौद्योगिकी कर्मचारी और चिकित्सक एच-1बी वीज़ा धारकों का सबसे बड़ा समूह हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular