America Cargo Plane Crash: अमेरिका के केंटकी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जहां एक कार्गो विमान मंगलवार शाम को लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. विमान में भीषण आग लग गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए. केंटकी के गवर्नर ने आशंका व्यक्त की है की मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है.
उड़ान भरने के तुरंत बाद प्लेन क्रैश
अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन(FAA)ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएस फ्लाइट 2976, केंटकी के लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, मंगलवार, 4 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई.
UPS Flight 2976 crashed around 5:15 p.m. local time on Tuesday, Nov. 4, after departing from Louisville Muhammad Ali International Airport in Kentucky. The McDonnell Douglas MD-11 was headed to Daniel K. Inouye International Airport in Honolulu. The FAA and NTSB will investigate.…
— The FAA ✈️ (@FAANews) November 4, 2025
मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 विमान होनोलूलू के डैनियल के. इनौये अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जा रहा था. एफएए और एनटीएसबी इसकी जांच करेंगे. एनटीएसबी जांच का नेतृत्व करेगा और सभी नई जानकारी प्रदान करेगा. FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB)के ऑफिसर्स को जांच का नेतृत्व के लिए घटनास्थल पर भेजा गया.
NEW: At least 3 people killed, 11 injured after the horrific plane crash near the Louisville airport, according to Kentucky Gov. Andy Beshear.
— Collin Rugg (@CollinRugg) November 5, 2025
Here is what we know:
– A UPS freight transport aircraft crashed shortly after takeoff, carrying three crew members.
– Over 38,000… pic.twitter.com/BdByvRSaoH
एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट का संचालन रोका
लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बताया कि हादसे के बाद सभी एयर ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. हादसे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयरपोर्ट से धुएं का गुबार उठता साफ दिखाई दे रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा कितना भीषण रहा है.
❗️⚠️🇺🇸 – A McDonnell Douglas MD-11 cargo aircraft, operating as UPS Flight 2976, crashed shortly after takeoff from the UPS Worldport hub at Muhammad Ali International Airport in Louisville, Kentucky.
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) November 4, 2025
The incident triggered a massive explosion and fire that engulfed multiple… pic.twitter.com/Ry7Tgn7Yh9
विमान में 2 लाख 80 हजार गैलन ईंधन भरा था
लुईविल के मेयर ने बताया कि हादसे के वक्त कार्गो विमान में लगभग 2 लाख 80 हजार गैलन ईंधन भरा हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के गिरते ही जबरदस्त आग लग गई, जिससे चारों ओर घना धुआं और आग की लपटें फैल गईं।




