Wednesday, November 5, 2025
HomePush NotificationAmerica Cargo Plane Crash: अमेरिका के केंटकी में बड़ा विमान हादसा, उड़ान...

America Cargo Plane Crash: अमेरिका के केंटकी में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरने के तुरंत बाद कार्गो प्लेन क्रैश, 3 की मौत, 11 घायल, देखें Video

US cargo Plane Crash: अमेरिका के केंटकी में लुइसविले एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक कार्गो विमान क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत और 11 घायल हो गए। विमान क्रैश होने के बाद आग के गोले में बदल गया । एफएए ने बताया कि यह यूपीएस फ्लाइट 2976 थी, जो उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

America Cargo Plane Crash: अमेरिका के केंटकी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जहां एक कार्गो विमान मंगलवार शाम को लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. विमान में भीषण आग लग गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए. केंटकी के गवर्नर ने आशंका व्यक्त की है की मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

उड़ान भरने के तुरंत बाद प्लेन क्रैश

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन(FAA)ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएस फ्लाइट 2976, केंटकी के लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, मंगलवार, 4 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई.

मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 विमान होनोलूलू के डैनियल के. इनौये अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जा रहा था. एफएए और एनटीएसबी इसकी जांच करेंगे. एनटीएसबी जांच का नेतृत्व करेगा और सभी नई जानकारी प्रदान करेगा. FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB)के ऑफिसर्स को जांच का नेतृत्व के लिए घटनास्थल पर भेजा गया.

एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट का संचालन रोका

लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बताया कि हादसे के बाद सभी एयर ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. हादसे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयरपोर्ट से धुएं का गुबार उठता साफ दिखाई दे रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा कितना भीषण रहा है.

विमान में 2 लाख 80 हजार गैलन ईंधन भरा था

लुईविल के मेयर ने बताया कि हादसे के वक्त कार्गो विमान में लगभग 2 लाख 80 हजार गैलन ईंधन भरा हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के गिरते ही जबरदस्त आग लग गई, जिससे चारों ओर घना धुआं और आग की लपटें फैल गईं।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular