Sunday, December 14, 2025
HomePush NotificationUS Brown University Shooting: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2...

US Brown University Shooting: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 8 घायल

US Brown University Shooting: अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में प्रोविडेंस स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय में अंतिम परीक्षाओं के दौरान हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हमलावर एक पुरुष था जिसने काले कपड़े पहने थे और उसे इंजीनियरिंग भवन से निकलते देखा गया।

US Brown University Shooting: अमेरिका में रोड आइलैंड राज्य के प्रोविडेंस शहर में स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय की अंतिम परीक्षाओं के दौरान गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए. प्राधिकारियों ने बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.

पुलिस उप प्रमुख टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष है जिसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और उसे आखिरी बार उस इंजीनियरिंग भवन से निकलते हुए देखा गया था जहां हमला हुआ था. एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने एक बंदूक का इस्तेमाल किया था.

हमले में 2 लोगों की मौत 8 घायल

रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने कहा, ‘जो हुआ है, वह अकल्पनीय है. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई. रोड आइलैंड अस्पताल की प्रवक्ता केली ब्रेनन ने बताया कि गोली लगने से घायल 8 लोगों को अस्पताल लाया गया जहां 6 लोगों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पहले छात्रों और कर्मचारियों को बताया था कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति को पहले हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह इस मामले में संलिप्त नहीं है.

बिल्डिंग में इंजीनियरिंग स्कूल और भौतिकी विभाग

यह गोलीबारी 7 मंजिला इमारत ‘बारुस एंड होली’ में हुई, जिसमें इंजीनियरिंग स्कूल और भौतिकी विभाग हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, इस इमारत में 100 से अधिक प्रयोगशालाएं, दर्जनों कक्षाएं और कार्यालय हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें गोलीबारी की घटना की जानकारी दी गई है और ‘अभी हम पीड़ितों के लिए सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुखद है.’ संघीय जांच ब्यूरो ने बताया कि वह राहत कार्यों में सहयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन के मैनेजर से हो गई बड़ी चूक, कहा- ‘मैं गेंदबाजी के लिए तैयार’, खुद खोला बड़ा राज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular