Wednesday, December 24, 2025
HomePush NotificationUS में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय गिरफ्तार, बॉर्डर पेट्रोल...

US में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय गिरफ्तार, बॉर्डर पेट्रोल टीम के अधिकारियों ने हाईवे पर चैकिंग के दौरान पकड़ा

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय नागरिकों को अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल ने गिरफ्तार किया है। ये लोग कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए ट्रक चला रहे थे।

Indian Arrested in America: अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल टीम के अधिकारियों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए लोग कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस लेकर अमेरिका में ट्रक चला रहे थे. यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने बयान में कहा कि कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में बॉर्डर पेट्रोल टीम के कई एजेंट ने इमिग्रेशन चौकियों पर वाहनों को रोककर और अंतर-एजेंसी अभियानों के दौरान ऐसे कई अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार है. और उनके पास से कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं.

42 अवैध प्रवासियों में से 30 भारत के

अधिकारियों ने बताया कि 23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच चलाए गए अभियान में कुल 42 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है, जो इंटरस्टेट रूट्स पर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस पर ट्रक चला रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में से 30 भारत से, 2 अल साल्वाडोर से और शेष चीन, इरिट्रिया, हैती, होंडुरस, मैक्सिको, रूस, सोमालिया, तुर्किये और यूक्रेन से हैं.

किस उद्देश्य से की गई कार्रवाई ?

एजेंसी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से 31 को कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस कैलिफोर्निया राज्य की सरकार ने जारी किए थे; फ्लोरिडा, इलिनोइस, इंडियाना, ओहियो, मैरीलैंड, मिनेसोटा, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया और वाशिंगटन द्वारा 8-8 लाइसेंस जारी किए गए थे. इस अंतर-एजेंसी अभियान का उद्देश्य आव्रजन कानून के उल्लंघनों को लागू करना, अमेरिकी राजमार्गों की सुरक्षा करना और वाणिज्यिक परिवहन क्षेत्र में नियामक मानकों को बनाए रखना था.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 115 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के ऊपर, जानें किन स्टॉक्स में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular