Indian Arrested in America: अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल टीम के अधिकारियों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए लोग कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस लेकर अमेरिका में ट्रक चला रहे थे. यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने बयान में कहा कि कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में बॉर्डर पेट्रोल टीम के कई एजेंट ने इमिग्रेशन चौकियों पर वाहनों को रोककर और अंतर-एजेंसी अभियानों के दौरान ऐसे कई अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार है. और उनके पास से कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं.
42 अवैध प्रवासियों में से 30 भारत के
अधिकारियों ने बताया कि 23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच चलाए गए अभियान में कुल 42 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है, जो इंटरस्टेट रूट्स पर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस पर ट्रक चला रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में से 30 भारत से, 2 अल साल्वाडोर से और शेष चीन, इरिट्रिया, हैती, होंडुरस, मैक्सिको, रूस, सोमालिया, तुर्किये और यूक्रेन से हैं.
किस उद्देश्य से की गई कार्रवाई ?
एजेंसी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से 31 को कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस कैलिफोर्निया राज्य की सरकार ने जारी किए थे; फ्लोरिडा, इलिनोइस, इंडियाना, ओहियो, मैरीलैंड, मिनेसोटा, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया और वाशिंगटन द्वारा 8-8 लाइसेंस जारी किए गए थे. इस अंतर-एजेंसी अभियान का उद्देश्य आव्रजन कानून के उल्लंघनों को लागू करना, अमेरिकी राजमार्गों की सुरक्षा करना और वाणिज्यिक परिवहन क्षेत्र में नियामक मानकों को बनाए रखना था.




