Friday, December 26, 2025
HomePush NotificationUS Air Strike in Nigeria: क्रिसमस पर नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर...

US Air Strike in Nigeria: क्रिसमस पर नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले-‘मारे गए आतंकियों को भी मैरी Christmas’

US Air Strike in Nigeria: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ट्रंप के मुताबिक यह कार्रवाई उन आतंकियों के खिलाफ की गई जो ईसाइयों को निशाना बना रहे थे।

US Air Strike in Nigeria: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि नाइजीरिया में ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (ISIS) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उनके देश की ओर से एक शक्तिशाली और घातक हमला किया गया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा ये हमला उन आतंकवादियों पर था जो मुख्य रूप से मासूम ईसाइयों को निशाना बना रहे थे. उन्होंने पोस्ट के लास्ट में लिखा, “मेरी मिलिट्री को भगवान आशीर्वाद दे. मैरी क्रिसमस टू ऑल, इनक्लूडिंग द डेड टेररिस्ट्स.” यानी मरे हुए आतंकियों को भी मैरी क्रिसमस.

इससे पहले ट्रंप कई हफ्तों से नाइजीरिया की सरकार पर ईसाइयों के खिलाफ हो रहे अत्याचार रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते रहे हैं. क्रिसमस की रात अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने हमले की जानकारी दी, लेकिन इससे हुए नुकसान का विवरण या अन्य जानकारी साझा नहीं की.

अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने कही ये बात

अमेरिका की अफ्रीका कमांड ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि यह हमला नाइजीरिया के अधिकारियों के अनुरोध पर सोबोटो प्रांत में किया गया और इनमें ISIS के कई आतंकवादी मारे गए. आईएसआईएस के खिलाफ किया गया यह घातक हमला हमारी सेना की ताकत और देश के भीतर व विदेशों में अमेरिकियों के खिलाफ आतंकवादी खतरों को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.’

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कही ये बात

ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, ‘आज रात, कमांडर-इन-चीफ के रूप में मेरे निर्देश पर अमेरिका ने उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में ISIS आतंकियों के खिलाफ एक शक्तिशाली और घातक हमला किया. ये आतंकी कई वर्षों से, खास तौर पर निर्दोष ईसाइयों को निशाना बनाकर बेरहमी से हत्या कर रहे हैं.’

नाइजीरिया सरकार की सहमति से किया हमला

रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने नाइजीरिया के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया और इस र्कारवाई पर नाइजीरिया सरकार की सहमति हासिल थी. नाइजीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता के लिए पारस्परिक सम्मान और क्षेत्रीय व वैश्विक सुरक्षा के साझा संकल्पों के अनुरूप इस सहयोग के तहत खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान और रणनीतिक समन्वय किया गया.

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘किसी भी तरह की आतंकवादी हिंसा नाइजीरिया के मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती है. चाहे वह ईसाइयों, मुसलमानों या किसी अन्य समुदाय के खिलाफ हो.’

पिछले महीने कार्रवाई की योजना बनाने का दिया था आदेश

ट्रंप ने पिछले महीने पेंटागन (अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय) को नाइजीरिया में ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना बनाने का आदेश दिया था. हाल में अमेरिकी विदेश विभाग ने यह भी घोषणा की थी कि ईसाइयों के खिलाफ हत्या और हिंसा में शामिल नाइजीरियाई लोगों और उनके परिवारों के वीजा पर पाबंदी लगाई जाएगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular