Tuesday, April 15, 2025
HomeInterestsताजा खबरUS: न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस में पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3...

US: न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस में पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 15 घायल

New Mexico News: न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर के यंग पार्क में गोलीबारी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

Shooting at New Mexico: न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर में एक पार्क में गोलीबारी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और अग्निशमन दल घटना के बाद शुक्रवार रात करीब 10 बजे शहर के ‘यंग पार्क’ में पहुंचे. पार्क में कार शो आयोजित किया गया था और उसमें लगभग 200 लोग इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने बताया कि इस कार शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी. उसने बताया कि पीड़ितों का पहले घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा गया.

दो गुटों के बीच फायरिंग का संदेह

लास क्रूसेस पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के एक बड़े हिस्से में 50 से 60 खोखे बिखरे हुए मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कई लोगों ने कई अग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की.पुलिस को संदेह है कि ये दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना है जिसमें 3 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया मृतकों में 19 साल के दो युवक और 16 साल का एक किशोर शामिल है. मृतकों और घायलों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किए हैं. शहर के इस पार्क में हालांकि अवैध कार शो होना कोई नई बात नहीं है लेकिन पहले क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी अधिक रहती थी.

लास क्रूसेस के दमकल विभाग के प्रमुख माइकल डेनियल ने बताया कि घायलों को 3 स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के ‘यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया. लास क्रूसेस सिटी काउंसलर जोहाना बेनकोमो ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक ‘पोस्ट’ में इस घटना पर दुख व्यक्त किया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments