Monday, December 29, 2025
HomePush NotificationHelicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में 2 हेलीकॉप्टर हवा में टकराए,...

Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में 2 हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, एक पायलट की मौत, दूसरा गंभीर घायल, सामने आया खौफनाक Video

New Jersey Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिससे एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुआ।

New Jersey Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को हवा में 2 हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने बताया कि बचाव दल को सुबह करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली। घटनास्थल के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर तेजी से जमीन पर गिरता नजर आ रहा है.

एक पायलट की मौत, दूसरा गंभीर घायल

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के अनुसार, ‘हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट’ के ऊपर ‘एनस्ट्रोम एफ-28ए’ और ‘एनस्ट्रोम 280सी’ हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. दोनों हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार थे. उसने बताया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.

दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू

एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘एक्यूवेदर’ के अनुसार, दुर्घटना के समय हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन हवा की गति धीमी थी और और दृश्यता अच्छी थी.

ये भी पढ़ें: Tatanagar-Ernakulam Express Fire: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 डिब्बों में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत, 158 यात्री थे सवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular