Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सभी का ध्यान खींच लिया है। ELLE ब्यूटी अवॉर्ड्स 2025 में उन्होंने DASHA द्वारा डिज़ाइन किया गया ₹52 लाख का कस्टम-मेड परिधान पहनकर रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। “ग्लोबल सुपरस्टार गॉडेस” के नाम से मशहूर उर्वशी ने अपने लुक से फैशन जगत में एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक ग्लोबल फैशन आइकन हैं।

उनका यह आउटफिट इंटरनेशनल कुट्योर स्टाइल में बारीकी से तैयार किया गया था, जिसकी हर डिटेल में एलीगेंस और लग्ज़री झलक रही थी। कैमरों की फ्लैशलाइट्स में जब उर्वशी रेड कार्पेट पर उतरीं, तो हर किसी की नज़र उन पर थम गई। उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर दिखा दिया कि ग्लैमर की दुनिया में उनका मुकाबला आसान नहीं।

इस लुक की सबसे बड़ी खासियत सिर्फ इसकी कीमत नहीं, बल्कि जिस क्लास और कॉन्फिडेंस के साथ उर्वशी ने इसे कैरी किया, वही था असली आकर्षण। मिनिमल लेकिन दमकता मेकअप, स्लीक स्टाइलिंग और सिग्नेचर एटीट्यूड के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात फैशन और एलीगेंस की हो तो उर्वशी रौतेला ही हैं रेड कार्पेट की असली क्वीन।

DASHA की इस लक्ज़री कृति में उर्वशी की मौजूदगी ने न सिर्फ रात के फैशन स्तर को ऊँचा उठाया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह वैश्विक मंच पर सबसे अधिक सराही जाने वाली स्टाइल आइकन्स में से एक हैं। उनका लुक कुट्योर क्राफ्ट्समैनशिप और सुपरस्टार करिश्मे का एक परफेक्ट संगम था। एक ऐसा पल जिसे कैमरों की फ्लैश बंद होने के बाद भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा।




