यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लास्ट डेट से पहले जूनियर असिस्टेंट के पदों की संख्या में इजाफा कर दिया है. यह भर्ती 2702 पदों पर निकाली गई थी. लेकिन अब इसमें विभिन्न विभागों के तहत 450 नए पदों और राज्य कर विभाग में 14 नए पदों को जोड़ दिया गया है. अब इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3166 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट
यूपी जूनियर असिस्टेंट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारी 22 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है. अंतिम तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: आयु सीमा
यूपी जूनियर असिस्टेंट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.वहीं अधिकतम ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: आवेदन शुल्क और सैलरी
यूपी जूनियर असिस्टेंट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं वेतन की बात की जाए तो चयनित कैंडिडेट को लेवल-3 के हिसाब से 21700-69100 रुपए तक प्रतिमाह के वेतन दिया जाएगा.