UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी और वैज्ञानिक-B समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
UPSC Senior Veterinary Officer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
संघ लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
UPSC Scientist-B Recruitment 2025: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें वैज्ञानिक-बी के 6 पद, वैज्ञानिक अधिकारी के 4 पद, प्रोफेसर के 1 पद, व्याख्याता का 1 पद, तकनीकी अधिकारी के 3 पद, प्रशिक्षण अधिकारी के 9 पद, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के16 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
UPSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
संघ लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग/OBC/EWS पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान SBI की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा. वहीं महिला/SC/ST/बेंचमार्क विकलांग कैंडिडेट को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
UPSC Recruitment 2025 Notification
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक खत्म, मीटिंग में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा