Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरIAS Pooja Khedkar : UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ शुरू की...

IAS Pooja Khedkar : UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ शुरू की कार्रवाई,दर्ज कराई FIR,जांच को लेकर किया ये खुलासा

नई दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को परिवीक्षाधीन IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की, जिनमें फर्जी पहचान पत्र के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना शामिल है.आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2023 बैच की अधिकारी खेडकर पर हाल में पुणे में अपने प्रशिक्षण के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने और सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था.

UPSC ने जांच को लेकर किया ये खुलासा

आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ”UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के संबंध में विस्तृत और गहन जांच की है.इसमें कहा गया है कि जांच से पता चला है कि खेडकर ने अपना नाम,अपने माता-पिता का नाम,अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई और परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया.बयान के मुताबिक,UPSC ने खेडकर के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराके आपराधिक मुकदमा चलाने सहित कई कार्रवाई शुरू की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments