Friday, December 27, 2024
HomeऑटोमोबाइलUpcoming New Cars : दिवाली के बाद मारुति, टोयोटा से लेकर कई...

Upcoming New Cars : दिवाली के बाद मारुति, टोयोटा से लेकर कई कंपनियां लॉन्च करेंगी नई कारें, जानें किसमें क्या मिलेगा ?

Upcoming Cars India 2024 : नवंबर में भारतीय बाजार में कई नई कार लॉन्च होंगी. ऐसे में अगर आप नई खरीदना का मन बना रहे हैं. तो थोड़ा रुक जाइए. आपको मार्केट में कई बेहतर विकल्प मिलने वाले हैं. कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी नई डिजायर को लॉन्च करेगी. इसके अलावा भी कई दूसरी कार कंपनियां मार्केट में नई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए आपको बताते हैं नवंबर में कौन-कौनसी कार लॉन्च होंगी

Next Generation Maruti Suzuki Dzire : मारुति सुजुकी डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल नवंबर में भारत में होगा. नेक्सट जनरेशन डिजायर में नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है. खबरों की मानें तो इसमें CNG पावरट्रेन भी मिल सकता है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है.

Next Generation Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है. इस SUV के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को नए Turbo Petrol इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके नए मॉडल के लॉन्च की आधिकारिक डेट का ऐलान होना बाकी है.

New Generation Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया अमेज की 3rd जनरेशन कार भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. होंडा की इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं वहीं सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिल सकते हैं. कीमत की पहले के मुकाबले थोड़ी अधिक हो सकती हैं.

Skoda Kylaq: स्कोडा अपनी सबसे सस्ती कॉम्पेक्ट SUV को जल्द लॉन्च कर सकती है. स्कोडा काइलाक में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर Turbo Petrol इंजन मिलेगा जो 115 bhp की पावर देगा और और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और ब्रेक असिस्ट देखने को मिल सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments