लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ किये जाने आशंका के बीच, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जो लोग ”लाभ” चाहते हैं वे चले जायेंगे और उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया.दरअसल मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव से जब उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा,” सत्ता का लाभ पाने वाले चले जाएंगे.जिनसे वादा किया गया होगा वे जाएंगे.”उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”जो लोग किसी की राह में कीलें बिछाते हैं या दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद गिर जाते हैं.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आप देख चुके हैं कि चंडीगढ़ में CCTV कैमरों के सामने क्या हुआ.मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं जिसने संविधान को बचाया.भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है.उसने किसी ‘लाभ’ के लिए आश्वासन (कुछ विधायकों को) दिया होगा.”उन्होंने आरोप लगाया, ”भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी.”
सपा की बैठक में ये 8 विधायक रहे थे नदारद
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले सोमवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में सपा के 8 विधायक शामिल नहीं हुए थे.सपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी प्रमुख ने विधायकों को राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई थी.हालांकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय और 7 अन्य विधायक- मुकेश वर्मा, महराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बातचीत में स्वीकार किया था कि 8 विधायक पार्टी प्रमुख द्वारा बुलाए गए रात्रिभोज और बैठक में शामिल नहीं हुए थे.हालांकि, उन्होंने विधायकों का नाम नहीं बताया.राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 8 और समाजवादी पार्टी (सपा) ने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.भाजपा ने अपने 8वें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है.माना जा रहा है कि इस कारण एक सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है.