Saturday, July 6, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)UP Rajya Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के...

UP Rajya Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी,इस एक सीट पर कड़ा मुकाबला ?

UP Rajya Sabha Election 2024 :लखनऊ, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीट के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे से मतदान जारी है.राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 8 और समाजवादी पार्टी (सपा) ने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.भाजपा ने अपने 8वें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है.समझा जाता है कि इस कारण एक सीट पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.स्थानीय उद्योगपति एवं पूर्व सपा नेता सेठ 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे.

उत्तरप्रदेश में भाजपा और सपा के उम्मीदवार

भाजपा के 7 अन्य उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत (बिंद),पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन हैं.सपा ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी एवं उप्र के पूर्व मुख्‍य सचिव आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है.

राज्यसभा चुनाव का आज रात चुनाव परिणाम

राज्यसभा चुनाव के नतीजे आज ही घोषित कर दिये जाएंगे. 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा और सपा सबसे बड़े दल हैं.भाजपा के 252 और सपा के 108 विधायक हैं.सपा की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पास 2 सीट हैं.भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास 13, निषाद पार्टी के पास 6, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पास 6, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास 2 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास 1 सीट है.फिलहाल विधानसभा में 4 सीट खाली हैं.एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के खातिर एक उम्मीदवार को लगभग 37 प्रथम-वरीयता मतों की आवश्यकता होगी.वहीं चुनाव के पीठासीन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने कहा,” मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना शाम 5 बजे से शुरू होगी और नतीजे आज रात को घोषित होने की संभावना है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments